उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग-डी.पी.आई.आई.टी. के सचिव, अमरदीप सिंह भाटिया ने कहा है कि मेक इन इंडिया पहल के परिणामस्वरूप विनिर्माण, बुनियादी ढांचे, रक्षा और निर्यात में पर्याप्त उपलब्धियां हासिल हुई हैं। इस पहल के दस वर्ष पूरे होने पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत, उत्पादन से जुडी प्रोत्साहन योजनाओं, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सुधारों और बुनियादी ढांचे के विकास जैसी सरकारी नीतियों ने घरेलू और विदेशी निवेश को सफलतापूर्वक आकर्षित किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि, मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत, रक्षा उत्पादन नीति ने आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत घरेलू रक्षा उत्पादन को भी बढ़ावा दिया और भारतीय कंपनियों को अरबों डॉलर के अनुबंध दिए गए। श्री भाटिया ने कहा कि ऑटोमोबाइल, दूरसंचार और फार्मास्युटिकल क्षेत्रों में सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि देखी गई है।