एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह ने आज जापान में हैचीओजी लंबी दूरी की दौड स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। तोक्यो के नजदीक हैचीओजी में आयोजित इस दौड में पहला स्थान हासिल करने के लिए 26 वर्षीय गुलवीर ने 27 मिनट 14 दशमलव आठ-आठ सेंकेंड का समय लिया और अपना ही पुराना राष्ट्रीय रिकार्ड बेहतर किया।
उनका इस स्पर्धा में इससे पहले का राष्ट्रीय रिकार्ड 27 मिनट 41 दशमलव आठ-एक सेकेंड समय का था, जो उन्होंने इसी साल 16 मार्च को अमरीका के सान जुआन में बनाया था।