एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 आज दक्षिण कोरिया के गुमी में शुरू हुई। प्रतियोगिता में 60 सदस्यीय भारतीय दल भाग ले रहा है। 100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति याराजी, 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी और ट्रिपल जंप में अब्दुल्ला अबूबकर अपने-अपने एशियाई खिताब का बचाव करेंगे। वहीं दूसरी ओर, स्टीपलचेज में अविनाश साबले, ट्रिपल जंप में प्रवीण चित्रावेल, भाला फेंक में अन्नू रानी और डेकाथलॉन में तेजस्विन शंकर भी प्रमुख एथलीट में शामिल हैं। विथ्या रामराज 400 मीटर बाधा दौड़ और 4×400 मीटर रिले में भाग ले रही हैं।
युवा भाला फेंक खिलाड़ी सचिन यादव और यशवीर सिंह भारत की अगुआई करेंगे। भारत ने 2023 में बैंकॉक में सम्पन्न चैंपियनशिप में छह स्वर्ण सहित 27 पदक जीते थे।