भारतीय खाद्य सुरक्षा तथा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य व्यवसाय संचालकों से खाद्य लेबलिंग और प्रचार में100 प्रतिशत दावों का उपयोग न करने की सलाह दी है और इसको उपभोक्ताओं के लिए संभावित रूप से भ्रामक बताया है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा तथा मानक प्राधिकरण ने आज जारी एक सलाह में खाद्य उत्पाद लेबल और प्रचार प्लेटफार्मों पर शत प्रतिशत शब्द के उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि को उजागर किया। प्राधिकरण ने कहा कि शत प्रतिशत शब्द का उपयोग चाहे अलग से हो या अन्य वर्णनकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से, पूर्ण शुद्धता और श्रेष्ठता की गलत धारणा पैदा करने की संभावना है।