स्वापक नियंत्रण ब्यूरो-एनसीबी ने एम्फेटामाईन तस्करी मामले में अवैध रूप से अर्जित की गई नौ करोड बीस लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। सक्षम प्राधिकारी तथा तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर(संपत्ति जब्ती) अधिनियम– एसएएफईएमए और स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम-एनडीपीएस के अंतर्गत प्रशासक ने एनसीबी के आदेश की पुष्टि की है। इसमें पिछले साल अक्टूबर में 95 किलोग्राम एम्फेटामाईन जब्त करने के आदेश दिये गये थे। यह अभियान एनसीबी और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने चलाया था। इसमें उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के कासना औद्योगिक क्षेत्र में एम्फेटामाईन बनाने की एक परियोगशाला का भंडाफोड किया गया था।
अभी तक चली जांच से पता चला है कि इसका सरगना दिल्ली का एक व्यवसायी है और उसके चार सहयोगी हैं। इनमें एक तिहाड जेल का वार्डन तथा एक मैक्सिको का नागरिक है। यह गिरोह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।