राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने महाराष्ट्र सरकार को ठाणे में 15 वर्षीय लड़की के कथित अपहरण, दुष्कर्म, जबरन गर्भपात और वेश्यावृत्ति की त्वरित जांच करने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लेते हुए आयोग ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से तीन दिनों के भीतर कार्रवाई की विस्त़ृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने मुख्य आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के साथ-साथ पोक्सो अधिनियम और अन्य कानूनों के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई पर जोर दिया। इसके साथ ही राज्य को पीड़िता की मदद और पुनर्वास सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
Site Admin | जून 3, 2025 2:01 अपराह्न
एनसीडब्ल्यू ने ठाणे में नाबालिग से दुष्कर्म और वेश्यावृत्ति मामले की त्वरित जांच के निर्देश दिए
