राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने पिछले दो महीने के भीतर उपभोक्ता शिकायत से जुड़े मामलों को निपटाते हुए उपभोक्ताओं को सात करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड दिलाया है। 30 सेक्टर से जुड़े रिफंड दावे के 15 हजार शिकायतों का निपटारा करते हुए यह उपलब्धि हासिल की गई है। ई-कॉमर्स क्षेत्र के सबसे अधिक दावे निपटाएं गए जबकि दूसरे स्थान पर पर्यटन क्षेत्र से जुड़ा मामला रहा।