राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने स्वच्छ परिवहन की ओर तेजी से कदम बढ़ाने के उद्देश्य से नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने इस क्षेत्र के मोटर वाहन एग्रीगेटर्स, डिलीवरी सेवा प्रदाताओं और ई-कॉमर्स संस्थाओं को सार्वजनिक परिवहन के मौजूदा बेड़े में सीएनजी, इलेक्ट्रिक तिपहिया ऑटो रिक्शा शामिल करने का निर्देश दिया है।
चौपहिया हल्के वाणिज्यिक वाहन और दोपहिया वाहनों सहित पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन पर चलने वाले वाहनों को अगले वर्ष पहली जनवरी से मौजूदा बेड़े में शामिल नहीं किया जाएगा। आयोग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जुड़े राज्यों की सरकारों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि उनके अधिकार क्षेत्र में काम करने वाली ये संस्थाएँ निर्देशों का पालन करें।