प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन इस समय चंडीगढ़ में जारी है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित हैं।
वर्तमान में भाजपा के 13 मुख्यमंत्री और 16 उप-मुख्यमंत्री हैं, जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, सिक्किम, नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री उसके सहयोगी दलों से हैं।