राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण-एनजीटी ने मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए जैविक एजेंटों के रूप में मछली की कुछ प्रजातियों के इस्तेमाल पर केंद्र से जवाब मांगा है। न्यायाधिकरण में कई राज्यों में मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए जल स्रोतों में छोड़ी जा रही दो मछली प्रजातियों, गम्बूसिया एफिनिस और पोइसीलिया रेटिकुलाटा के बारे में एक याचिका पर सुनवाई हो रही थी।
इस याचिका में कहा गया है कि एन.जी.टी. ने इन दो मछली प्रजातियों को “आक्रामक और विदेशी” घोषित किया है। इनवेसिव स्पीशीज़ स्पेशलिस्ट-आई.एस.एस.जी. ग्रुप की एक रिपोर्ट के अनुसार गम्बूसिया एफिनिस प्रजाति दुनिया की 100 सबसे खराब आक्रामक विदेशी प्रजातियों में से एक है।