एक युवा मरीज में संदिग्ध रूप से मंकीपॉक्स के लक्षण पाये गये हैं। इस युवक ने हाल ही में ऐसे देश की यात्रा की थी जहां मंकीपॉक्स का संक्रमण हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरीज को एक विशेष अस्पताल में पृथकवास में रखा गया है। रोगी के नमूनों में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि की जांच की जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि रोगी की हालत फिलहाल स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है । स्थापित प्रोटोकॉल के तहत मामले पर नतर रखी जा रही है।
मंत्रालय ने आश्वस्त किया है कि इस प्रकार के संक्रमित मामलों से निपटने के लिये देश पूरी तरह से तैयार है।