ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल 19 मई को होने वाली ब्रिक्स ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में भागीदारी करने के लिए ब्राजील की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री, ऊर्जा सुरक्षा, पहुंच, सामर्थ्य और स्थिरता जैसे निर्णायक मुद्दों पर ब्रिक्स देशों के ऊर्जा मंत्रियों के साथ चर्चाएं करेंगे। ऊर्जा मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि इस बैठक के दौरान भारत ऊर्जा क्षेत्र में बिजली क्षमता में 90 प्रतिशत वृद्धि, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाईड्रोजन और जैव इंधनों में नेतृत्व तथा नवाचार और सतत विकास सहित पिछले दशक की अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करेगा। इसका कहना है कि भारत ऊर्जा के लिए उचित पहुंच सुनिश्चित करने और ऊर्जा परिवर्तन में गति लाने के प्रति अपनी वचनबद्धता की भी पुष्टि करेगा।
इस वर्ष ब्रिक्स ऊर्जा मंत्रियों की बैठक की थीम है समावेशी और टिकाऊ वैश्विक शासन के लिए ग्लोबल साउथ सहयोग को सशक्त बनाना।