उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि समाज में बदलाव और समानता लाने के लिए शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम है। राजस्थान के झुंझुनू जिले के काजरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री धनखड़ ने अनुशासन, संस्कृति और मानव विकास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना बच्चों के जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए।
Site Admin | नवम्बर 20, 2024 7:19 अपराह्न
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि समाज में बदलाव और समानता लाने के लिए शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम है
