उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्यप्रदेश में ग्वालियर की विक्टोरिया मार्केट बिल्डिंग में आज भू-विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस संग्रहालय को भू-विज्ञान शिक्षा और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
श्री धनखड़ ने जीवाजी विश्वविद्यालय में महाराजा श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे।