सितम्बर 19, 2024 9:07 अपराह्न | VP

printer

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में आज संसद टीवी @3 कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मीडिया से व्यक्ति-केंद्रित दृष्टिकोण की जगह संस्थानों और राष्ट्रीय विकास पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है। श्री धनखड ने संसद भवन में आज संसद टीवी @3 कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। उन्‍होंने इस बात पर बल दिया कि मीडिया को देश के विभिन्न हिस्सों से सकारात्मक विकास की कहानियों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

     लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया। श्री बिडला ने कहा कि समाचारों की विश्वसनीयता और प्रामाणिकता आज संकट में है। उन्‍होंने कहा कि संसद टीवी संसदीय प्रणाली के एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में लोकतंत्र की भावना को लोगों तक पहुंचाकर इस अंतर को भरने में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी