दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 73वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने देशभर में तैनात पुलिसकर्मियों के प्रयासों की सराहना की, विशेषकर उनकी जो अपने खेलों के माध्यम से देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय के साथ खेल में लोगों की रुचि बढ रही है और सरकार देश के एथलीटों को अच्छा बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उपराज्यपाल ने कहा कि चैंपियनशिप पुलिस अधिकारियों की मानसिक और शारीरिक शक्ति का परीक्षण करेगा और उन्हें मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एथलीटों के लिए संवाद का अवसर भी होगा।
हमारे संवाददाता ने बताया कि इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप के दौरान सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय सशस्त्र बलों की 39 टीमों से 1100 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप का समापन 14 नवंबर को होगा।