उत्तर रेलवे ने पेंशन भोगियों के जीवन प्रमाण पत्र की डिजिटल प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 की शुरुआत की है। उत्तर रेलवे ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पेंशन भोगियों में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के बारे में जागरूकता फैलाना है। रेलवे ने कहा कि इस अभियान के तहत नवंबर 2024 में रेलवे स्टेशनों, मुख्यालयों, मंडल कार्यालयों और रेल कारखानों पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। रेलवे के अनुसार इन शिविरों में पेंशन भोगियों को डिजिटल प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि वे आसानी से जीवन प्रमाण पत्र बना सकें। रेलवे ने बताया कि यह शिविर 30 नवम्बर तक जारी रहेंगे और पेंशन भोगी उत्तर रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Site Admin | नवम्बर 20, 2024 7:21 अपराह्न
उत्तर रेलवे ने पेंशन भोगियों के जीवन प्रमाण पत्र की डिजिटल प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 की शुरुआत की है
