उत्तर रेलवे ने त्यौहारों पर रेलयात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उत्तर रेलवे के अनुसार, फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 16 पर प्रवेश बंद कर दिया गया है। प्लेटफार्म 16 के लिए आरक्षित यात्री केवल अजमेरी गेट साइड सर्कुलेटिंग एरिया से गेट नंबर 7 और 10 से प्रवेश कर सकते हैं।
वहीं, जनरल टिकट वाले अनारक्षित यात्री केवल अजमेरी गेट की ओर से गेट नंबर 12 से ही प्रवेश करें। प्लेटफॉर्म 15 से एक के लिए यात्रियों को गेट नंबर 8, 9 और 11 का उपयोग करने के लिए कहा गया है। जबकि मेट्रो रेल स्काईवॉक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज दो तक सीधा प्रवेश अस्थायी रूप से बंद है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों को रेल प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह दी है जिससे भागदौड़ की स्थिति न बनें।