उत्तर रेलवे ने कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत रेल सेवा शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कटरा से वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया था।
कटरा से बारामूला और वापसी की यात्रा करने वाले यात्रियों ने वंदे भारत रेल सेवा शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कल पहले दिन इस रेलगाड़ी का संचालन सुचारू संपन्न हुआ और वंदे भारत ट्रेन शाम को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।
लोगों में काफी उत्साह था और ट्रेन सेवा शुरू होने से पहले ही टिकटों की बिक्री पूरी हो गई थी। उत्तर रेलवे अनुसार कटरा और श्रीनगर के बीच दिन में बंदे भारत ट्रेनों ने चार फेरे लगाए।
इस रेलगाड़ी में चेयर कार और एक्जिक्यूटिव क्लास की सीटें हैं। चेयर कार के लिए 715 रुपये और एक्जिक्यूटिव क्लास के लिए एक हजार 320 रुपये का भुगतान करना होगा।