उत्तर प्रदेश में लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में आज शाम हरमिलाप नाम की तीन मंजिला इमारत ढह गई। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राज्य के राहत आयुक्त ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों समेत बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और कम से कम 10 लोगों को बचाकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है । अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस मौके पर हैं और बचाव एवं राहत कार्य जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं।