उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 आज सम्पन्न होगी। इसके साथ ही 23 अगस्त से शुरू हुई कठिन भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। आकाशवाणी संवाददाता ने खबर दी है कि 60 हजार 244 सिपाही पद के लिए यह परीक्षा दो पाली में 67 जिलों के एक हजार 174 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में न केवल उत्तर प्रदेश के बल्कि देश भर से प्रत्याशी शामिल हो रहे हैं।
पिछले दिनों कथित पेपर लीक की घटना को देखते हुए अधिकारियों ने परीक्षा के लिए कडे उपाय किए हैं। परीक्षा केन्द्रो पर प्रवेश से पहले कडी जांच की जा रही है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा है कि यह देश में सबसे बडी पुलिस परीक्षा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस विभाग कुल एक लाख सिपाहियों की भर्ती करेगा।