बिहार में मौसम की मिली-जुली स्थिति देखने को मिल रही है। राज्य के पश्चिमी और उत्तर पूर्वी इलाकों में बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित है। वहीं दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी और लू की स्थिति है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए किशनगंज, सहरसा, अररिया, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर इलाकों में तेज हवाएं चलने, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है। इस बीच, नेपाल की नदियों के जल निकासी क्षेत्रों में बारिश के कारण अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिलों में बहने वाली नदियां उफान पर हैं।
हाल के दिनों में तेज हवाओं से राज्य के कई जिलों में तबाही हुई है। कल शाम सिवान जिले में तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ने के कारण सात लोगों की मौत हो गई। मधुबनी में तेज हवाओं के कारण ओवरहेड इक्विपमेंट लाइनें टूट गईं, जिससे बिजली आपूर्ति और ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ। मधुबनी और राजनगर रेलखंड के बीच रेल सेवाएं कल देर रात बहाल कर दी गईं।
दक्षिण बिहार के रोहतास, भोजपुर और बक्सर समेत कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है।