उत्तरी यूक्रेन के शहर प्रिलुकी पर रात में हुए रूसी ड्रोन हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। इस ड्रोन हमले में 23 लोग घायल हुए हैं और इलाके में रिहायशी इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
यह हमला अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत के कुछ घंटों बाद हुआ। ट्रंप ने कहा था कि पुतिन ने उनसे बहुत दृढ़ता से कहा कि उन्हें रूस के सैन्य हवाई अड्डों पर यूक्रेन के ड्रोन हमलों का जवाब देना होगा।