उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज और कल के लिए गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के सात जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राज्य मौसम विभाग के अनुसार पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है।
मौसम की चेतावनी के मद्देनजर संबंधित जिला प्रशासन ने आज कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी संबंधित एजेंसियों को तैयारी सुनिश्चित करने और आवश्यक प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिए हैं।