देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, वैक्सीन, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड और टेस्टिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। ट्रूनेट, एंटीजन रैपिड टेस्ट, आरटी-पीसीआर और आइसोलेशन वार्ड की तैयारियों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले कोविड अनुभवों को ध्यान में रखते हुए सैंपलिंग टीम, मोबाइल टीम, कंट्रोल रूम, एंबुलेंस और अन्य जरूरी संसाधनों को तैयार रखने को कहा गया है।
यह सख्ती इसलिए बरती जा रही है क्योंकि हाल ही में देहरादून में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित तीनों व्यक्ति अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए थे। इनमें से एक मरीज अपने राज्य लौट चुका है, जबकि दो अन्य को अस्पताल और होम आइसोलेशन में रखा गया है। दोनों की हालत स्थिर है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोविड जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें। साथ ही भीड़भाड़ से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन लापरवाही नहीं की जा सकती।