मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी लागू होने के सिर्फ चार महीने में प्रदेशभर से डेढ़ लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं और राज्य के करीब 98 प्रतिशत गांवों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि जनसाधारण के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए पोर्टल और मोबाइल ऐप के साथ चौदह हजार से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर्स को जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की प्रस्तुती देते हुए यह बताया। उन्होंने बताया कि समान नागरिक संहिता से जुड़ी समस्याओं के लिए, शिकायत निवारण और ऑटो एस्केलेशन सिस्टम भी लागू किया गया है।
Site Admin | मई 26, 2025 12:04 अपराह्न
उत्तराखंड के 98% गांवों से मिली समान नागरिक संहिता को लेकर प्रतिक्रिया
