मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने राज्य के विकास से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों के संबंध में भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से मुलाकात की। मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा से पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की। इस दौरान श्री सिन्हा ने आश्वस्त किया कि आगामी छः माह में पंतनगर एयरपोर्ट के निर्माण की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। मुख्य सचिव ने देहरादून एयरपोर्ट पर देर रात्रिकालीन लैंडिंग की सुविधा के लिए भी अनुरोध किया। साथ ही हेली एम्बुलेंस सेवा को फिर से शुरू करने और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के सुदृढ़ीकरण को लेकर भी आग्रह किया, जिस पर नागरिक उड्डयन सचिव ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मुख्य सचिव ने वन एवं पर्यावरण सचिव तनमय कुमार से त्यूणी-प्लासू जल विद्युत परियोजना, ऋषिकेश-नीलकंठ रोपवे प्रोजेक्ट एवं सिरकारी भ्योल रूपासिया बगड़ जलविद्युत परियोजना के लिए वन स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
श्री बर्द्धन ने आवास और शहरी विकास मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला से रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को दिल्ली-मेरठ मार्ग से आगे हरिद्वार और ऋषिकेश तक विस्तारित करने के लिए अनुरोध किया।
Site Admin | जून 11, 2025 12:31 अपराह्न
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने केंद्र सरकार से पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की
