उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है। आज देहरादून में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ अधिकारियों को राहत अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ पैदल मार्ग पर यातायात शीघ्र बहाल करने के लिए क्षतिग्रस्त पड़ावों की तत्काल मरम्मत करने को भी कहा है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आपदा में क्षतिग्रस्त सड़कों एवं भवनों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इस बीच रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में भारी बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर फंसे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए राहत और बचाव अभियान आज तीसरे दिन भी जारी रहा।