रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया से आतंकवाद खत्म हो। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान खुद कार्रवाई करने में असमर्थ है तो भारतीय सेनाएं सीमा के इस पार और उस पार आतंकवाद को खत्म करने में सक्षम हैं। श्री सिंह ने देहरादून में एक निजी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत न सिर्फ सीमाओं की सुरक्षा कर रहा है, बल्कि एक ऐसी व्यवस्था भी बना रहा है जो हमें सामरिक, आर्थिक और तकनीकी दृष्टि से मजबूत बना रही है। उन्होंने कहा कि पहले भारत रक्षा उपकरणों के लिए पूरी तरह से विदेशी देशों पर निर्भर था, लेकिन आज भारत रक्षा के मामले में तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि स्थगित है। सैन्य कार्रवाई भले ही बंद हो गई हो, लेकिन सूचना युद्ध अभी भी जारी है। युद्ध के बदले स्वरूप के बारे में उन्होंने कहा कि आज का युद्ध सिर्फ सीमा पर खड़े सैनिक ही नहीं लड़ रहे बल्कि यह सूचना के रूप में भी लड़ा जाता है।
उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में रक्षा मंत्री ने कहा कि इस राज्य के वीर जवानों ने सीमाओं पर भारत की एकता और अखंडता की रक्षा में अभूतपूर्व योगदान दिया है। श्री सिंह ने कहा कि उत्तराखंड हमें न केवल मानसिक शांति का एहसास कराता है बल्कि सुरक्षा का भरोसा भी देता है।
ReplyForward
|