उत्तरकाशी जिले में इको टूरिज्म और ट्रैकिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न ट्रैक रूटों और अन्य पर्यटक स्थलों का विस्तार कर उन्हें विकसित किया जाएगा। उत्तरकाशी से हमारे संवाददाता ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया, ताकि स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सकें। उन्होंने जिले में संचालित पर्यटन विभाग की 50 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं का संज्ञान लेते हुए उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सरनोल-सरुताल, जखोल-देवक्यारा और नचिकेता ताल जैसे पर्यटक स्थलों पर आधारभूत सुविधाओं के विकास कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि पर्यटकों प्रतिकूल मौसम में इसका लाभ मिल सके। वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक पैदल मार्ग पर रेन शेल्टर निर्माण के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यात्रा रूट को और अधिक सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए कहा। इसके अलावा ऐतिहासिक गरतांग गली को पर्यटन की दृष्टि से बेहतर बनाने व ट्रैक रूट का विस्तार करने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
Site Admin | मई 29, 2025 10:39 पूर्वाह्न
उत्तरकाशी जिले में इको टूरिज्म और ट्रैकिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न ट्रैक रूटों और पर्यटक स्थलों को विकसित करने की कवायद शुरू
