आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को चाक- चौबंद और सुगम बनाये जाने को लेकर उत्तरकाशी के मुख्य विकास अधिकारी एस.एल सेमवाल ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर यात्रा मार्गों में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि यात्रा व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को युद्ध स्तर यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
उधर गंगोत्री यात्रा व्यवस्थाओं के जायजा लेने अपर जिलाधिकारी पी.एल शाह ने हीना पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रवेश और निकासी गेट से वाहनों की व्यवस्थित और निर्बाध आवाजाही का प्रबंध किए जाने के साथ ही पार्किंग पार्किंग के इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग के लिए पार्किंग स्थल में उपयुक्त स्थान सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी।
गौरतलब है कि 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।