अप्रैल 7, 2024 7:21 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुदूरवर्ती मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के सुदूरवर्ती मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पी-3 श्रेणी के मतदान केन्द्रों के लिए लिवाड़ी सहित अन्य निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिले के दूरस्थ और सर्वाधिक पैदल दूरी वाले पी-3 श्रेणी के सभी 11 मतदान केन्द्र पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ते हैं।