ई-राष्ट्रीय कृषि बाज़ार – ई-नाम पोर्टल का विस्तार कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इसमें 10 नई कमोडिटीज और उनके व्यापार योग्य पैरामीटर जोड़े गए हैं। इन कमोडिटीज में तुलसी के सूखे पत्ते, बेसन, ड्रैगन फ्रूट और गेहूं का आटा शामिल हैं। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य कृषि कमोडिटीज को बढ़ाना और किसानों और व्यापारियों को डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से लाभ उठाने के लिए अधिक अवसर प्रदान करना है। मंत्रालय ने कहा कि इन अतिरिक्त व्यापार योग्य मापदंडों का निर्माण कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने, अधिक समावेशिता, दक्षता और बाजार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के सरकार के चल रहे प्रयासों के अनुरूप है। इससे ई-नाम प्लेटफॉर्म पर कमोडिटीज की संख्या दो सौ 31 तक पहुंच गई।
Site Admin | फ़रवरी 6, 2025 8:45 अपराह्न
ई-राष्ट्रीय कृषि बाज़ार – ई-नाम पोर्टल का विस्तार कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किया गया है
