ईरान में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को परामर्श दिया है कि दूतावास के साथ संपर्क में रहें और अनावश्यक आवाजाही से बचें। ईरान की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह परामर्श जारी किया गया है। सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से यह भी कहा गया है कि वे दूतावास के सोशल मीडिया पर जारी निर्देशों का पालन करे। किसी भी आपाताकालीन स्थिति के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है +98 9128109115 and +98 9128109109 । केवल वॉट्सएप के लिए संपर्क नंबर इस प्रकार हैं +98 901044557, +98 9015993320 and +918086871709 । बंदर अब्बास के लिए आपातकालीन टेलीफोन नंबर है +98 9177699036 । जेहदान के लिए आपातकालीन टेलीफोन नंबर है +98 9396356649 । दूतावास ने ईरान में रह रहे सभी भारतीयों को सलाह दी है कि ताजा स्थिति की जानकारी के लिए दूतावास के टेलीग्राम लिंक से जुड़ें।
Site Admin | जून 15, 2025 5:39 अपराह्न
ईरान में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को परामर्श दिया है कि दूतावास के साथ संपर्क में रहें
