ईरान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर-आईआरजीसी ने आज अपने शीर्ष कमांडरों में से एक अब्बास निलफोरौशन की मौत होने की पुष्टि कर दी है। आईआरजीसी के एक बयान के हवाले से ईरान की अधिकारिक समाचार एजेंसी सिपाआ न्यूज ने बताया कि लेबनान की राजधानी बेरूत पर इस्रायल के हाल में हुए हमले में शुक्रवार को निलफोरौशन मारा गया। वह लेबनान में सैन्य सलाहकार के तौर पर कार्यरत था।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 8:38 पूर्वाह्न | Iran
ईरान में आईआरजीसी ने आज अपने शीर्ष कमांडरों में से एक अब्बास निलफोरौशन की मौत होने की पुष्टि कर दी है
