ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्लाम ने घोषणा की है कि रूस, ईरान में आठ परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगा। इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है। मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि प्रस्तावित आठ परमाणु संयंत्रों में से चार बुशहर के दक्षिणी प्रांत में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन की योजना ईरान की परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता को तीन गुना करने की है।