ईरान और अमरीका के बीच आज ओमान में नए परमाणु समझौते पर महत्वपूर्ण बातचीत शुरू होगी। इस समझौते का उद्देश्य पश्चिम एशिया में तनाव कम करना और संघर्ष टालना है। वार्ता के दौरान ईरान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री अब्बास अराघची करेंगे, जबकि अमरीकी दूत स्टीव विटकॉफ अमरीका का प्रतिनिधित्व करेंगे। ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगे।
इस बीच, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को समझौते पर सहमति के लिए दो महीने की समय सीमा दी है। दूसरी ओर, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघई ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि ईरान कूटनीति को वास्तविक मौका दे रहा है और अमरीका को उनके मौजूदा टकराव के बावजूद इस निर्णय को महत्व देना चाहिए।