ईद-उल-अज़हा का त्यौहार आज राजधानी समेत देश भर में उल्लास से मनाया जा रहा है। लोगों ने आज सुबह ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और इसके बाद एक दूसरे को बधाई दी। दिल्ली में मुख्य नमाज़ जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और शाही ईदगाह पर अदा की गई। इस अवसर पर गलियों में सेवईं, शीरखुर्मा, मेवे और अन्य मिठाइयों की दुकानें खरीदारों से गुलजार रहीं।
ईद की बधाई देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि यह पर्व अल्लाह की रहमत से सभी के जीवन में प्रेम, शांति और समृद्धि लेकर आए।