इस साल का सबसे शक्तिशाली तूफान यागी दक्षिण चीन के द्वीप प्रांत हैनान में तबाही मचाने के बाद आज उत्तरी वियतनाम में पहुंच गया है। यागी के प्रभाव से वियतनाम में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं हैनान में दो लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है।
तूफान ने कल हैनान को भारी रूप से प्रभावित किया। तूफान के कारण वहां कई पेड़ गिर गए, सड़कें जलमग्न हो गईं और आठ लाख से अधिक घरों की बिजली चली गई। इससे पहले तूफान से फिलीपींस में 16 लोगों की मौत हो गयी थी।