जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इस वर्ष के अंत तक सात हजार दो सौ 53 राजपत्रित और गैर-राजपत्रित रिक्त पदों पर भर्ती कर दी जाएगी। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने आज कहा कि पिछले दो वर्षों में इन श्रेणियों में 11 हजार 526 लोगों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज और अधिक पारदर्शी भर्ती सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने पे लेवल 5 तक के पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग और जम्मू-कश्मीर कर्मचारी चयन बोर्ड को समय पर भर्ती के लिए सक्रिय और लक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया गया है।
Site Admin | मार्च 20, 2025 7:13 अपराह्न
इस वर्ष के अंत तक सात हजार दो सौ 53 राजपत्रित और गैर-राजपत्रित रिक्त पदों पर भर्ती कर दी जाएगी- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
