इस्रायल ने गाजा में हमले रोकने और 10 अन्य बंधकों की रिहाई का एक नया प्रस्ताव खारिज कर दिया है। एक वरिष्ठ इस्रायली अधिकारी ने आज बताया कि अमरीकी मध्यस्थों ने कल रात एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसमें पांच जीवित बंधकों और पांच मृतकों की रिहाई, गाजा में मानवीय सहायता पहुंचना, 70-दिवसीय युद्धविराम और स्थायी युद्धविराम की दिशा में बातचीत शामिल थी।
इस्रायल ने प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू का मार्च के शुरु में पेश प्रस्ताव पर बल दिया है। इसमें 50-दिवसीय युद्धविराम के बदले में अतिरिक्त इस्रायली बंधकों की रिहाई की बात कही गई है।
इस बीच कल रात दो अलग-अलग इस्रायली हवाई हमलों में 54 फलिस्तीनी मारे गए। इस्रायली सेना ने कहा कि उसने हमास और इस्लामिक जिहाद कमांड तथा नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया था। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 53 हजार से अधिक फलिस्तीनी मारे गए हैं