इस्रायल और हिजबुल्लाह के बीच हिंसक संषर्घ तेज होने के साथ ही इस्रायली-लेबनान सीमा पर तनाव खतरनाक स्थिति तक पहुंच गया है। चल रहे सैन्य अभियानों से व्यापक स्तर पर विस्थापन बढ रहा है और हताहतों की संख्या में वृद्धि हो रही है। हिंसा के मानवीय प्रभाव को लेकर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंता में भी वृद्धि हुई है।
नागरिक क्षेत्रो में संघर्ष के गंभीर प्रभाव हुए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि अक्तूबर में तनाव बढने के बाद बेरूत के दक्षिणी इलाकों में रात भारी बमबारी हुई। एजेंसी ने कहा है कि क्षेत्र में इस्रायल के 30 से अधिक हवाई हमले हुए। पूरा क्षेत्र काले धुएं से भर गया।
संघर्ष में मृतकों की संख्या लगातार बढ रही है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि शनिवार को इस्रायल के हवाई हमले में 23 लोग मारे गए और 93 घायल हो गये।