इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में भारतीय इस्पात उद्योग का योगदान लगभग सात प्रतिशत है। श्री कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली में वर्ष 2070 तक देश के निवल-शून्य उत्सर्जन लक्ष्य के अनुरूप काम करने और इस्पात उद्योग को टिकाऊ बनाने के लिए ग्रीन स्टील की वर्गीकरण प्रणाली का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस्पात उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और बुनियादी ढांचे, विनिर्माण और रोजगार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रीन स्टील वर्गीकरण प्रणाली जारी करना, कार्बन रहित अर्थव्यवस्था की दिशा में परिवर्तन के देश के सामूहिक मिशन को उजागर करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मिशन सरकार के संकल्प का प्रमाण है।
Site Admin | दिसम्बर 12, 2024 8:13 अपराह्न
इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में भारतीय इस्पात उद्योग का योगदान लगभग सात प्रतिशत है
