इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सचिव एस. कृष्णन ने प्रौद्योगिकी और डिजिटल समावेशन से पूर्वोत्तर को सशक्त बनाने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने नागालैंड में कोहिमा के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के नवाचार पूर्वोत्तर सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।
श्री कृष्णन ने कहा कि देश में संस्थान के 55 केंद्रों में से 20 पूर्वोत्तर क्षेत्र में हैं और कोहिमा का केंद्र सर्वाधिक सक्रिय है।