इटली में नागरिकता नियमों में ढी़ल देने और श्रमिक सुरक्षा मजबूत करने को लेकर आज जनमत-संग्रह हो रहा है। मतदान कल सोमवार तक जारी रहेगा। हालांकि, मतदान कम होने के कारण जनमत-संग्रह को अमान्य किए जाने की आशंका बनी हुई है।
जनमत-संग्रह में, लोगों से यह पूछा गया है कि क्या इटली की नागरिकता के लिए 10 वर्ष तक इटली में रहने के प्रावधान को घटाकर 5 वर्ष कर देना चाहिए? प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मौजूदा नियम का समर्थन करते हुए कहा है कि यूरोपीय देशों में इटली ने सर्वाधिक संख्या में लोगों को नागरिकता प्रदान की है।