इज़रायल और ईरान के बीच संघर्ष के नौवें दिन हवाई हमलों में तेजी आई। इज़रायली सेना ने कहा कि उसने मध्य ईरान में मिसाइल डिपो और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। इसमें क़ोम और अन्य स्थानों पर वरिष्ठ ईरानी कमांडर सईद इज़ादी और बेहनम शाहरियारी मारे गए। शिराज में एक सैन्य प्रतिष्ठान को भी निशाना बनाया गया। ईरान की राज्य मीडिया ने आज सुबह इस्फ़हान में एक परमाणु ठिकाने पर इज़रायली हमले की सूचना दी है।
ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इज़रायल के बीरशेबा, हाइफ़ा और तेल अवीव में औद्योगिक क्षेत्रों के पास मिसाइल हमले किए। हाइफ़ा में 23 लोग घायल हुए। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने जिनेवा में ब्रिटेन, ईयू, जर्मनी और फ्रांस के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत के बाद कहा कि ईरान इज़रायल के आक्रामक हमलों के खत्म होने के बाद ही कूटनीति पर विचार करेगा। ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है। ईरान ने कहा है कि संघर्ष में अब तक 430 नागरिकों की मौत हुई है। उधर इज़रायल ने 24 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि ईरान को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी का उपयोग करने का अधिकार है।