इज़राइल के रक्षा बलों ने दावा किया कि उन्होंनेआज लेबनान में हिज़्बुल्लाह बटालियन कमांडर हुसैन मुहम्मद अवाडा को मार गिराया है। बल ने कहा कि अवाडा लेबनान के शहर बिंट जेबिल के पास के गांवों से इज़राइली क्षेत्र में प्रोजेक्टाइल हमलों की निगरानी करता था। कल से इज़राइल की सेना ने 45 से अधिक हिज़्बुल्लाह सदस्यों को मार गिराया है और 150 से अधिक लक्ष्यों को नष्ट कर दिया है। इसमें एक हथियार भंडारण, लांचर और अन्य सैन्य बुनियादी ढाँचा शामिल है।