अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा प्रमुख के साथ-साथ हमास के नेता इब्राहिम अल-मसरी के खिलाफ कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अभियोक्ता करीम खान पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमलों और गाजा में इजरायली सैन्य प्रतिक्रिया से जुड़े कथित अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट की मांग कर रहे थे। इजरायल ने हेग स्थित न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को अस्वीकार कर दिया है और गाजा में युद्ध अपराधों से भी इनकार किया है।
Site Admin | नवम्बर 21, 2024 8:17 अपराह्न
इजरायल ने हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को अस्वीकार कर दिया है
