संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम प्रभावी होने के बाद आज मानवीय सहायता ले जा रहे ट्रको का गजा में प्रवेश हो गया। इसके अलावा बंधकों की रिहाई के प्रयास भी चल रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय रैड क्रॉस समिति का एक दल रास्ते में है और यह हमास से रिहा किए गए पहले बंधक को प्राप्त करेगा। खबरों में कहा गया है इजराइली सेना ने बंधकों को लेने के लिए तीन स्थान तय किए हैं। मिस्र से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि 197 ट्रक सहायता सामग्री और पांच ट्रक ईधन लेकर गजा में प्रवेश कर गए हैं।