इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन में, भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के बीच आज जकार्ता के इस्टोरा गेलोरा बुंग कार्नो में प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में खेला जा रहा है। सिंधु पहला गेम 22-20 से जीतकर मैच में आगे चल रही हैं।
इसके अलावा, ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी महिला डबल्स खिताब के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की मयू मात्सुमोतो और युकी फुकुशिमा की जोड़ी से खेलेगी।
पुरुष डबल्स में, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी का भी आज दोपहर डेनमार्क के रासमस केजर और फ्रेडरिक सोगार्ड की जोड़ी से मुकाबला होना है।